बाणगंगा नदी (राजस्थान)

भारत में नदी

बाणगंगा नदी (Banganga River) भारत के राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्यों में बहने वाली एक नदी है। यह गम्भीर नदी (उटंगन नदी) की एक उपनदी है, जो स्वयं यमुना नदी की उपनदी है। बाणगंगा का आरम्भ जयपुर ज़िले में बैराठ के समीप की पहाड़ियों में होता है।[1][2][3]

बाणगंगा नदी
Banganga River
बाणगंगा नदी (राजस्थान) is located in भारत
बाणगंगा नदी (राजस्थान)
स्थान
देश  भारत
राज्य राजस्थान
भौतिक लक्षण
नदीशीर्षबैराठ के समीप पहाड़ियाँ
 • स्थानजयपुर ज़िला, राजस्थान
नदीमुख गम्भीर नदी (उटंगन नदी)
लम्बाई 240 कि॰मी॰ (150 मील)
जलसम्भर लक्षण

बाणगंगा नदी का पानी भरतपुर में घना पक्षी राष्ट्रीय उद्यान में भूमिगत होकर नम भूमि का निर्माण करता है। इसे 'अर्जुन की गंगा' भी कहा जाता है। इसे 'ताला नदी' भी कहा जाता है, क्योंकि यह ताला गांव से होकर निकलती है। इसे रूणिडत नदी भी कहा जाता है। इसकी कुल लम्बाई 380 km है।

कोटपुतली - बहरोड (पूर्व में जयपुर था ) जिले की बैराठ पहाड़ियों से निकल कर पूर्व की ओर बहते हुए दौसा से भरतपुर में प्रवेश करती है।

अपवाह तन्त्र

संपादित करें

बाणगंगा राजस्थान के तीन जिलों में बहती है: जयपुर, दौसा एवं भरतपुर। बाणगंगा राजस्थान की एकमात्र ऐसी नदी है, जिसके उद्गम से लेकर विलय तक कोई सहायक नदी नहीं है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Gambhir-Utangan River: Origin, Tributaries, Basin, Dam and Concerns Archived 2019-07-03 at the वेबैक मशीन," Rajasthan Ras, 12 May 2017
  2. "Lonely Planet Rajasthan, Delhi & Agra," Michael Benanav, Abigail Blasi, Lindsay Brown, Lonely Planet, 2017, ISBN 9781787012332
  3. "Berlitz Pocket Guide Rajasthan," Insight Guides, Apa Publications (UK) Limited, 2019, ISBN 9781785731990