बाणासुर
हिन्दू कहानियों में बाणासुर (जिन्हें बाणा भी कहा जाता है) बलि के पुत्र और हज़ार भुजाओं वाले असुर राजा थे।[1][2] ऐसा माना जाता है कि बाणासुर ने वर्तमान [श्रीनगर]] के केन्द्रिय भाग पर शासन किया जिसकी राजधानी [[श्रीनगर] थी। कहानियों के अनुसार बाणासुर किरट राजा थे। हालांकि हिमाचल की लोककथाओं के अनुसार वो शोणितपुर के राजा थे जो वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में सारहण के रूप में जाना जाता है। उ.प्र.बाराबंकी गजेटियर के अनुसार बाणासुर बाराबंकी का भर क्षत्रिय राजा था। जिसे बचाने के लिए भगवान शिव को आना पड़ा।
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "krishna.com - Glossary description". मूल से 1 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जनवरी 2018.
- ↑ Kumar, Anu (30 नवम्बर 2012). Banasura: The Thousand-Armed Asura. Hachette India. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-93-5009-537-9.