बाबुसिंह राठौड़

भारतीय राजनीतिज्ञ

बाबुसिंह राठौड़ (जन्म: नाथड़ाऊ ,जोधपुर ,राजस्थान) एक भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक है। बाबु सिंह शेरगढ़ के 15 सालों तक पद रहे और राजस्थान विधानसभा चुनाव, २०१८ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी मीना कंवर से हार झेलनी पड़ी। [1]

बाबुसिंह राठौड़
जन्म बाबुसिंह
नाथड़ाऊ ,जोधपुर राजस्थान ,भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
शिक्षा एम.कॉम
पेशा भाजपा सरकार
संगठन एलआईसी एजेंट
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

जीवनी संपादित करें

बाबुसिंह राठौड़ का जन्म राजस्थान के जोधपुर ज़िले की शेरगढ़ तहसील के नाथड़ाऊ गाँव में हुआ था इनके पिता का नाम "चैनसिंह राठौड़" है। इनकी पत्नी का नाम सीमा कँवर है। इनके दो बच्चे हैं। [2] [3]विधायक बनने से पूर्व राठौड़ भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में एक एजेंट के रूप में भी कार्य कर चूके है। [4]

शिक्षा संपादित करें

बाबुसिंह राठौड़ ने जोधपुर की विश्वविद्यालय जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से एम.कॉम की पढ़ाई पूर्ण की थी इनके अलावा ये इस विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रह चूके है। [5][6][7][8]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 26 जून 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 जून 2015.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 11 नवंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 नवंबर 2018.
  3. http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-otherstates/one-dead-in-police-firing-on-mob/article772193.ece
  4. http://myneta.info/rj2008/candidate.php[मृत कड़ियाँ]
  5. "संग्रहीत प्रति". मूल से 17 नवंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 जून 2015.
  6. http://daily.bhaskar.com/news/RAJ-JPR-22-rajasthan-cities-reeling-under-water-crisis-even-as-projects-wait-to-take-off-4264189-NOR.html
  7. "संग्रहीत प्रति". मूल से 20 मार्च 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 जून 2015.
  8. "संग्रहीत प्रति". मूल से 21 अगस्त 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 जून 2015.