बालमणि अम्मा पुरस्कार

बालमणि अम्मा पुरस्कार मलयालम भाषा के किसी एक साहित्यकार को कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव समिति द्वारा नालापत बालमणि अम्मा की स्मृति में प्रत्येक वर्ष दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है। इसके अंतर्गत सम्मान स्वरूप पच्चीस हजार रुपये नकद, स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्रम प्रदान करने का प्रावधान है। अबतक यह सम्मान सुगत कुमारी, एम॰ लीलावती, अक्कितम, कोविलन, कक्कानादन, विष्‍णु नारायणन नम्‍बूति‍री, सी राधाकृष्णन, एम॰ पी॰ वीरेंद्रकुमार, युसुफ अली कचेरी और पी॰ वलसला को प्रदान किया जा चुका है।[1][2]

२०१९ में यह पुरस्कार लेखक टी पद्मनाभन को दिया गया था।[3]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. एक्सप्रेस, इंडियन. "Kecheri wins Balamani Amma award" [कचेरी को बालमणि अम्मा पुरस्कार] (अंग्रेज़ी में). मूल से 14 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 जुलाई 2014.
  2. हिन्दू, दि. "Balamani Amma Award for Valsala" [वलसला को बालमणि अम्मा पुरस्कार] (अंग्रेज़ी में). गायब अथवा खाली |url= (मदद); |access-date= दिए जाने पर |url= भी दिया जाना चाहिए (मदद)
  3. Balamani Amma Award presented to Padmanabhan