बालोद जिला

छत्तीसगढ़ का जिला

बालोद ज़िला (Balod district Archived 2023-05-30 at the वेबैक मशीन) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य का एक ज़िला है। इसका मुख्यालय बालोद है, और ज़िला रायपुर मण्डल का भाग है। बालोग ज़िला पहले दुर्ग ज़िले का भाग हुआ करता था, और 2 अक्तूबर 2013 को इसे एक अलग ज़िला बना दिया गया।[1][2]

बालोद ज़िला
Balod district
छत्तीसगढ़ का ज़िला
कपिलेश्वर शिव मन्दिर
कपिलेश्वर शिव मन्दिर
छत्तीसगढ़ में स्थिति
छत्तीसगढ़ में स्थिति
देश भारत
राज्यछत्तीसगढ़
स्थापना2 अक्तूबर 2013
मुख्यालयबालोद
क्षेत्रफल
 • कुल3527 किमी2 (1,362 वर्गमील)
जनसंख्या (2011)
 • कुल8,26,165
 • घनत्व230 किमी2 (610 वर्गमील)
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी, छत्तीसगढ़ी
जनसांख्यिकी
 • लिंगानुपात1022
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
मुख्य राजमार्गNH-930, राज्य राजमार्ग 5, राज्य राजमार्ग 7
वेबसाइटbalod.nic.in

बालोद जिले का क्षेत्रफल 3,527 वर्ग किलोमीटर है, और २०११ की जनगणना के अनुसार बालोद की जनसँख्या 826,165 और जनसँख्या घनत्व 230 /km2 व्यक्ति [प्रति वर्ग किलोमीटर] है, बालोद की साक्षरता 74.16% है, महिला पुरुष अनुपात यहाँ पर 1022 महिलाये प्रति १००० पुरुषो पर है, जिले की जनसँख्या विकासदर २००१ से २०११ के बीच 1.9% रहा है।

बालोद जिला भारत के राज्यो में दक्षिण पूर्व की तरफ की अंदर की तरफ स्थित छत्तीसगढ़ राज्य में है, बालोद जिला छत्तीसगढ़ के आंतरिक दक्षिणी भाग का जिला है बालोद 22 ° 73’25 ” उत्तर अक्षांश और 81 ° 02’40 पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है, बालोद की समुद्रतल से ऊंचाई 324 मीटर है, बालोद रायपुर से 99 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम की तरफ है और देश की राजधानी दिल्ली से 1255 किलोमीटर दक्षिण पूर्व की तरफ ही है।

खारुन नदी

संपादित करें

खारुन नदी शिवनाथ नदी की प्रमुख सहायक नदी है। यह शिवनाथ नदी में मिलकर महानदी की संपन्न जलराशि में भी अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करती है। बालोद जिले के संजारी क्षेत्र से निकलने वाली यह नहीं राजधानी रायपुर  की सीमा से बहती हुई सिमगा के सोमनाथ के पास शिवनाथ नदी में मिल जाती है। इसी जगह पर यह बेमेतरा और बलौदाबाजार तहसील को अलग करती है। बलौदाबाजार के उत्तर में अरपा नदी, जो बिलासपुर जिले से निकलती है, शिवनाथ से आ मिलती है। हावड़ा नागपुर रेल लाइन इस खारुन नदी के ऊपर से गुजरती है। खारुन में एक शान्ति है जो देखने वालों को अपनी ओर खींचती हैं।

पड़ोसी ज़िले

संपादित करें

बालोद के उत्तर में दुर्ग जिला है, उत्तर पूर्व के कुछ भाग में दुर्ग है, इसके बाद दक्षिण पूर्व तक धमतरी जिला है, दक्षिण में कांकेर जिला है, दक्षिण पश्चिम से उत्तर पश्चिम तक राजनांदगाव जिला है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें