बिहार कौशल विकास मिशन (Bihar Skill Development mission/बी एस डी एम) बिहार सरकार द्वारा चलाया गया एक अभियान (मिशन) है जो महाराष्ट्र के 'एम के सी एल' (maharastra knowladge corporation limited) के तर्ज पर बिहार मे भी नये योजनाओ को प्रस्तुत किया है। इसने बिहार के १५-२५ वर्स के युवाओ के लिये कुशल युवा प्रोग्रम प्रस्तुत किया है जिसके अन्तर्गत तीन प्रकार के पथय्क्रम समिल्लित किया गया है-

  1. सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)
  2. संचार (communication)
  3. मृदु कौशल (सॉफ्ट स्किल्ल)

इस योजना के द्वारा युवाओ को कोम्प्युटर की जानकारी दी जाती है तथा इसे आसानी से प्रयोग करना अच्छी सैली मे बात करना किसी के सामने अच्छे से पेश आने की जानकारी दी जाती है।

यह योजना बिहार के मुख्य मन्त्रि नितिश कुमार की सोच है जिन्होने एक सभा मे एक १४ वर्श के बच्चे को अन्ग्ग्रेजी मे बात करते देखा यन्हि से उन्हे प्रेरना मिली कि कुछ ऐसा किया जाय कि बिहार के सभी लोग अन्ग्रेजी मे बात कर सके । इस प्रोग्रम मे सबसे पहले कम्युनिकेसन को सम्मिल्लित किया गया फिर आईटी ऑर सॉफ्ट स्किल्ल को ।

बिहार के मुख्य मन्त्रि का सपना है कि बिहार एक स्मार्ट बिहार (Smart Bihar) के नाम से जाना जाये ।

अब तक इस योजना से करिब १,१२,५०० युवा जुरे है जिनमे से ४२,००० से अधिक युवतिया है । तथा ये सन्ख्या ऑर यह भविस्य मे बढ्ने कि आशा है ।

इस योजना के द्वारा अब तक ११०० के करीब KYP केन्द्र खोले गये जिसमे करिब ३००० प्रशिक्षित् युवाओ को रोजगार का अवसर मिला। तथा इन केन्द्रो मे २५,०००० से अधिक कम्प्युटरो को लगाया गया तथा इन को एक नेटवर्क से जोरा गया ।इस प्रोग्राम के तहत युवाओ को एक APP (ERA) के द्वारा सभी विषयो की विडिओ के जरिये जान्कारी दी जाती है।

  • ERA :- यह एक सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा इस योजना मे विडिओ के जरिए युवाओ को जानकारी दी जाती है। तथा अन्त मे इसकी परिक्षा भी ली जाती है।यह सॉफ्टवेयर वर्तमान मे करिबन १२२ देशो मे सफलता पुर्वक कार्य कर रहा है । ऑर इसका प्रभाव देखा गया है कि युवा अपने सुरुआती दिनो से ही प्रशिक्षित ऑर कुशल ऑर अपने कार्य मे प्रभावशाली योगदान दे रहे है ।

बिहार सरकार का मानना है कि अगर प्रदेश के युवा शिक्षित ऑर सभी प्रकार के क्षमताओ से पुर्ण होगे उन्हे नॉकरी तलाशने मे बहुत आसानी होगी ।

इस कोर्स को कोई भी कर सकता है चाहे कोई १०वी पास हो या १२वी बस उसकी आयु १५ से २५ वर्ष के बीच मे हो ।

  • इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना परता है । इस के पश्चात इसके पुस्टी के लिये इसके कार्यालय मे जाना होता है ।
  • तत्प्स्चाताआप अपने करीबी किसी भी सस्थान मे प्रवेश ले सकते है ।
  • इसके लिये प्रवेश शुल्क १००० रुपये जामा करने परते है जो इस कोर्स को समाप्त करने के बाद पुन्ह खाते मे वापस चले आते है ।


सन्दर्भ संपादित करें