बिहार सरकार
द्विसदन
Seat of Governmentपटना
देशभारत
विधान शाखा
Assembly
Speaker ,Bihar Vidhan SabhaAwadh Bihari Choudhary
Deputy Speaker,Bihar Vidhan Sabhaमहेश्वर हजारी
Members in Assembly243
CouncilBihar Legislative Council
Chairman of Bihar Vidhan Parishadदेवेश चंद्र ठाकुर
उपाध्यक्षराम चंद्र पर्वे
Members in Council75 (63 Elected + 12 Nominated)
कार्यकारिणी शाखा
Governorफागू चौहान
Chief Ministerनीतीश कुमार
Deputy Chief Ministerतेजस्वी यादव
Leader of the Opposition, Bihar Vidhan Sabhaविजय कुमार सिन्हा
Judiciary
High CourtPatna High Court
मुख्य न्यायाधीशसंजय करौल
केन्द्र53

सरकार एवं प्रशासन संपादित करें

बिहार सरकार संपादित करें

बिहार राज्य भारतीय गणराज्य के संघीय ढाँचे में द्विसदनीय व्यवस्था के अन्तर्गत आता है। राज्य का संवैधानिक मुखिया राज्यपाल है लेकिन वास्तविक सत्ता मुख्यमंत्री और मंत्रीपरिषद के हाथ में होता है।[1] विधानसभा में चुनकर आनेवाले विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री का चुनाव पाँच वर्षों के लिए किया जाता है जबकि राज्यपाल की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है। प्रत्यक्ष चुनाव में बहुमत प्राप्त करनेवाले राजनीतिक दल अथवा गठबंधन के आधार पर सरकार बनाए जाते हैं। उच्च सदन या विधान परिषद के सदस्यों का चुनाव अप्रत्यक्ष ढंग से ६ वर्षों के लिए होता है।

प्रशासनिक व्यवस्था संपादित करें

प्रशासनिक सुविधा के लिए बिहार राज्य को 9 प्रमंडल तथा 38 मंडल (जिला) में बाँटा गया है। जिलों को क्रमश: 101 अनुमंडलों, 534 प्रखंडों, 8,471 पंचायतों, 45,103 गाँवों में बाँटा गया है। राज्य का मुख्य सचिव नौकरशाही का प्रमुख होता है जिसे श्रेणीक्रम में आयुक्त, जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचलाधिकारी तथा इनके साथ जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण रिपोर्ट करते हैं। पंचायत तथा गाँवों का कामकाज़ सीधेतौर पर चुनाव कराकर मुखिया, सरपंच तथा वार्ड सदस्यों के अधीन संचालित किया जाता है। पटना, तिरहुत, सारण, दरभंगा, कोशी, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर तथा मगध प्रमंडल के अन्तर्गत आनेवाले जिले इस प्रकार हैं:

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "article 155, Constitution of India" (PDF).