बुनियाद (धारावाहिक)

रमेश सिप्पी ओर ज्योति सरूप द्वारा निर्देशित धारावाहिक(1986)

बुनियाद एक टेलीविजन धारावाहिक था। यह मनोहर श्याम जोशी की पटकथा तथा रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित था, जो भारत के टेलिविजन जगत में शुरुआती समय 1986-87 में एक बहुप्रचलित धारावाहिक था।

बुनियाद
शैलीसोप ओपेरा
लेखकमनोहर श्याम जोशी
निर्देशक
अभिनीतनीचे देखिए
प्रारंभ विषय"बुनियाद" by अनूप जलोटा
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
एपिसोड की सं.105
उत्पादन
निर्माताअमित खन्ना
छायांकनके.के. महाजन
संपादकएम.एस. शिंदे
मूल प्रसारण
नेटवर्कडीडी नेशनल
प्रसारणमई 1986 (1986-05) –
मई 1987 (1987-05)

यह धारावाहिक 1915 से 1970 के कालखण्ड में स्वतन्त्रता आंदोलन, विभाजन तथा विस्थापित होकर भारत आए परिवार की कठिनाईयों और धैर्य एवं साहस की कथा है। अप्रैल 2020 में दूरदर्शन पर इसका प्रसारण शुरू किया गया है।

अभिनेता/अभिनेत्री चरित्र नोट्स
आलोक नाथ मास्टर हवेलीराम क्रांतिकारी और देशभक्त
अनीता कंवर लाजोजी (लाजवंती) हवेलीराम की पत्नी
गोगा कपूर भाई आत्मानंद Lajwanti's uncle, Haveli Ram's mentor and fellow freedom fighter
सुधीर पांडे लाला गेंदामल हवेलीराम का पिता
आशा शर्मा जन्को (चाई जी) हवेलीराम की माता
किरन जुनेजा वीरांवली / प्रज्ञावती हवेलीराम की बहन
विजयेंद्र घाटगे लाला वृषभान Veeravali's love interest
आशा सचदेव शन्नो गेंदामल की बङी बहू
गिरिजा शंकर रलिया राम हवेलीराम का बङा भाई और शन्नो का पति
राजेश पुरी मुंशी खजानचंद Gaindamal's accountant (munshi)
दिलीप ताहिल भूषण (कुलभूषण) हवेलीराम का बङा बेटा
सोनी राज़दान लोचन (सुलोचना) हवेलीराम की बङी बहू और भूषण की पत्नी
मज़हर खान रोशन (रोशनलाल) हवेलीराम का छोटा बेटा
कंवलजीत सिंह सतबीर वीरांवली और वृषभान का नाजायज़ बेटा
अभिनव चतुर्वेदी जयभूषण (जय) वृषभान का जायज़ बेटा
कृतिका देसाई मंगला Jay's wife and Satbir's love interest
अंजना मुमताज़ सुभद्रा वृषभान की पत्नी और जय की माता
विनोद नागपाल श्यामलाल Subhadra's family friend
विकास आनन्द हरशरणदास मंगला का पिता
ज़न्खना देसाई राजरानी मंगला की माता
अरुण बक्शी कंवर Play Director and Lochan's love interest
लीला मिश्रा धन्नो मौसी Rajjo's aunt
काम्या मल्होत्रा कांता सूरी (बबली) Jay's secretary and love interest
मंगल ढ़िल्लों लुभाया राम रलिया राम का बेटा
नीशा सिंह कन्नी Labhaya's niece and Pasho's daughter
नीना गुप्ता रज्जो (राजकमारी) रोशन की पत्नी
शरनाज पटेल कुक्की कुलभूषण की बङी बेटी
अंतरिक्ष माथुर काका सतबीर का बेटा
नताशा सिन्हा निवेदिता सेनगुप्ता Roshan's first employer and love interest
जयश्री अरोङा मिसेज सेनगुप्ता निवेदिता की माता
राजन हकसार डैडीजी लोचन का पिता और भूषण का ससुर
सरिता सेठी मौमीजी लोचन की माता और भूषण की सास
सैयद मौ ज़हीर हबीबुल्ला वृषभान का वकील और दोस्त
पल्लवी जोशी रानो लुभाया राम की पत्नी
अंजन श्रीवास्तव लाला धरमचंद रानो की दादी
सुधीर दलवी गुरुजी at Pragyavati's UttarKashi Ashram
भारती आचरेकर रामप्यारी Fruit-seller Ram-pyare's wife and Gaindamal's family acquaintance
मेहर मित्तल रामप्यारा Fruit-seller Ram-pyari's husband and Gaindamal's family acquaintance
सुरेश चटवाल गिरधारीलाल लोचन का सौतेला भाई
बाल कलाकार पाशो Raliya Ram's only surviving daughter
केतकी दवे फूलवती
जानकीदास फकीरा
मोहन चोटी पण्डित
सुरेन्द्र पाल जगतनारायण
वीरेन्द्र राज़दान रामदित्ता
नितीश भारद्वाज

बाहरी कङियाँ

संपादित करें