बूँदी का इतिहास
शहर
अरावली पर्वत शृंखलाओं से घिरा ऐतिहासिक शहर बूँदी राजस्थान के हाड़ौती अंचल में स्थित है। कहा जाता है कि मीणा जाति के किसी 'बूंदा' नामक सरदार ने इस शहर को बसाया था। संस्थापक के नाम पर ही इसका नाम 'बूँदी' पड़ा।
13वीं सदी में हाडा शासक राव देवा ने बूँदा को हराकर बूँदी पर अपना अधिकार कर लिया फिर इसे अपनी राजधानी बनाया। सन १९४७ में भारत के स्वतंत्र होने तक बूँदी एक स्वतंत्र रियासत के रूप में कायम रहा।
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- ऐतिहासिक-बूँदी-की-सांस्कृतिक-यात्रा ( डॉ॰ चैतन्य सक्सेना)
- पंद्रहवीं सदी के वास्तुशिल्प का अद्भुत उदाहरण है बूंदी किला[मृत कड़ियाँ] (प्रभासाक्षी)
यह इतिहास -सम्बन्धी लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |