बृज के गोपाल एक भारतीय हिंदी पौराणिक धारावाहिक है जो 11 अप्रैल 2022 से दंगल टीवी पर प्रसारण हुआ।[1][2] इस शो को दशमी क्रिएशंस द्वारा प्रस्तुत किया गया है।[3][4][5]

बृज के गोपाल
शैलीपौराणिक
अभिनीतपारस अरोड़ा
मनुल छूदासमा
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.1
एपिसोड की सं.48
उत्पादन
कैमरा स्थापनमल्टी कैमरा
प्रसारण अवधि20–25 मिनट
उत्पादन कंपनीदशमी क्रिएशंस
मूल प्रसारण
नेटवर्कदंगल टीवी
प्रसारण11 अप्रैल 2022 –
जून 6 2022

इस शो के काम टी आर पी के कारण इस शो बंद करने के लिए रात 7:30 बजे से निकलकर सुबह 09:00 बजे कर दिया गया।

बृज के गोपाल भारत का पहला शो है जिसमे चैतन्य महा प्रभु और निधिवन के कहानी दिखाया गया है।कहानी शुरुवात में कृष्णा और राधा की रास होता है। और चैतन्या महाप्रभु धरती पर कृष्ण ढूंढते हुए आते है तब श्री कृष्ण चैतन्य को बृज आने की रास्ता दिखा ते है। उसी तरफ ज्ञानदर पूरी बृज धाम के मुखिया है । वो अपनी दिव्य शक्ति से चमत्कार करने का ढोंग करता है। वो असल में एक डाकू था ।बहुत पहले वो अपनी वेश बदल कर बृज में स्वामी का नकली बनके बृज धाम में बस गया था।उसने अपनी नकली चमत्कार से बृज धाम के लोगो को अपनी तरफ किया था। सारी बृज धाम मानता है की ज्ञानदार सीधा श्री कृष्ण के संपर्क में है और ज्ञान धर की पुकार श्री कृष्ण सुनते है।पर उस बृज धाम में चैतन्य आते है और वो कृष्ण की महान भक्त थे और उने कृष्ण को स्वयं देखने के लिए बहुत भक्ति करते थे। एक दिन ज्ञान धर नकली चमत्कार लोगो के सामने करते है और श्री कृष्ण की मूर्ति धरती से ऊपर आने चमत्कार करते है सभी इस चमत्कार को देख kar ढंग हो जाते है । और जिस धरती पर श्री कृष्णा की मूर्ति मिला है वो जमीन मंदिर बनाने के लिए ज्ञानधार बोला वो जमीन मांगता है। पर बोला गरीब आदमी होता है और उसके जीवन चलाने केलिए वो ज़मीन ही एक धारा था। चैतन्य इसका विरुद्ध और बोलते है कृष्णा हर कण कण में है और कृष्ण की पूजा के प्रसाद ज्ञानधर को देते है। तब ज्ञानधान वो प्रसाद को नहीं लेने को बोलता है और उसकी पोटली देखे वो काला जादू वाला बोलता है और उसे परेशान करते है तब भगवान श्री कृष्ण ये देखते है ।धरती पर लोग धर्म ,सत्य ,दया से दूर होते जा रहे है इसलिए कृष्ण धरती पर आने की तैयारी करते है और राधा दुखी हो जाती है तब कृष्ण कहते है की हर शाम निधिवन में राधा से मिलने आयेंगे तब राधा बोलते है अगर एक दिन भी नहीं आया तो आप हमेशा हमेशा के लिए गो लोग चले आयेंगे और कभी धारती लोग नही जायेंगे। कृष्ण इस शर्त को मान जाते है और धरती पर गोपाल का रूप लेकर चाणक्य से मदद करने आते है। और बृज धाम को हर दुख ,मुश्किल से बचाते है।शो के आखिर में ज्ञानधर अच्छा इंसान बन जाता है।

  1. "EXCLUSIVE! Kaatelal and Sons' Paras Arora bags Dashmi Creations' Brij Ke Gopal on Dangal TV". Tellychakkar.com (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2022-07-13.
  2. "शो "बृज के गोपाल" 11 अप्रैल से होगा प्रसारित". | Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News. अभिगमन तिथि 2022-07-13.
  3. "BREAKING! Baalveer Returns actors Aarna and Abhay Bhadoriya ENTER Dashami Creations' Brij Ke Gopal on Dangal TV". Tellychakkar.com (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2022-07-13.
  4. "दंगल टीवी का नया सोशल माइथोलॉजिकल शो". palpalindia (hindi में). अभिगमन तिथि 2022-07-13.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  5. ""बृज के गोपाल" में दिखेगी पारस अरोड़ा और मनुल चूडास्मा की जोड़ी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)". www.liveaaryaavart.com. अभिगमन तिथि 2022-07-13.