बॉर्डर एक्शन टीम
बार्डर एक्शन टीम पाकिस्तान की सैन्य इकाई है जो पार सीमा संचालन करती है।
बॉर्डर एक्शन टीम (हिंदी: सीमा कार्य दल) (BAT), पाकिस्तान की सैन्य इकाई है जो सीमा पार कार्रवाइयों का संचालन करती है।[1][2][3]
इसके बारे में सबसे पहले पांच और छह अगस्त 2013 को पता लगा था। तब इस टीम ने एलओसी पर पेट्रोलिंग कर रही भारतीय सेना की टुकड़ी को निशाना बनाया था। यह पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स से लिए गए सैनिकों का एक ग्रुप है। इस टीम को एलओसी में 1 से 3 किलोमीटर तक अंदर घुसकर हमला करने के लिए तैयार किया गया है।[4]
'बैट' को स्पेशल सर्विस ग्रुप यानी एसएसजी ने तैयार किया है। ये टीम पहले खुफिया तौर पर ऑपरेशनों को अंजाम देती थी लेकिन बाद में मीडिया की वजह से खबरों में रहने लगी।[4]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Here's Everything You Need To Know About BAT, The Pak Special Ops Unit Which Was Behind Mutilation Of Indian Soldiers!", India Times, 2 May 2017
- ↑ "Pakistan's BAT in focus after mutilation of soldiers: All about the rogue unit", हिन्दुस्तान टाईम्स, 2 May 2017
- ↑ "DGMO's tough talk on BAT", इण्डिया टुडे, 2 May 2017, मूल से 5 मई 2017 को पुरालेखित, अभिगमन तिथि 8 मई 2017
- ↑ अ आ बर्बरता करने के लिए जानी जाती है पाकिस्तान की BAT Archived 2017-05-02 at the वेबैक मशीन - आजतक - 2 मई 2017