भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान
भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान (Institute of Company Secretaries of India) भारत में कम्पनी सचिवों के व्यवसाय का नियमन करने वाली व्यावसायिक संस्था है। इसकी भारतीय संसद के कम्पनी सचिव अधिनियम, १९८० के द्वारा हुई थी। यह उन व्यक्तियों को 'कम्पनी सचिव' का पद प्रदान करती है जो इस संस्थान की सदस्यता की योग्यता प्राप्त कर लेते हैं।
इसका मुख्यालय दिल्ली में है तथा कोलकाता, मुम्बई तथा चेन्नै में क्षेत्रीय कार्यालय हैं।