भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारत की महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (अंग्रेज़ी: India women's national cricket team) जो विमन इन ब्लू के नाम से भी जानी जाती है। टीम, अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करती है। टीम का संचालन बीसीसीआई करता है।[1][2]

भारत
संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
कार्मिक
टेस्ट कप्तान हरमनप्रीत कौर
One-day captain हरमनप्रीत कौर
कोच भारत ramesh powar
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
As of 23 मार्च 2021

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहला टेस्ट क्रिकेट मैच ३१ अक्तूबर १९७६ को बैंगलोर में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था जबकि पहला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय १ जनवरी १९७८ को कलकत्ता में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था और पहला ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच ५ अगस्त २००६ को डर्बी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।[3]

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "India in England, 1911". Cricket Archive. मूल से 18 मार्च 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 December 2009.
  2. "Cricket and Politics in Colonial India". Ramachandra Guha. 1998. मूल से 9 जुलाई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 December 2009.
  3. Downing, Clement (1978). A History of the Indian Wars. पृ॰ 189. OCLC 5905776.