आजाद हिन्द फौज शहीद स्मारक
मणिपुर के मैराङ नगर में स्थित भारत का एक युद्ध स्मारक
(भारतीय राष्ट्रीय सेना संग्रहालय से अनुप्रेषित)
आजाद हिन्द फौज शहीद स्मारक (INA Martyr's Memorial complex), मणिपुर के मैराङ नगर में स्थित भारत का एक युद्ध स्मारक है। यह स्मारक आजाद हिन्द फौज को समर्पित है। आजाद हिन्द फौज के वीरगति को प्राप्त शहीदों की स्मृति में सिंगापुर में जो स्मारक बनाया गया था, उसी की प्रतिकृति यहाँ निर्मित की गयी है। सिंगापुर के इस स्मारक को ब्रितानी-भारतीय सेना ने १९४५ में नष्ट कर दिया था।