भारत में भांग (Cannabis) का उपयोग कम से कम २००० ईसापूर्व से हो रहा है। वर्तमान समय में भारत में भांग के कुछ परम्परागत उपयोगों को छोडकर अन्य सभी प्रकार के भांग के उपयोग अवैध है। भारतीय समाज में प्रयुक्त भांग से व्युत्पन्न चीजें ये हैं- चरस (रेजिन), गाँजा (फूल), भांग (पत्तियाँ एवं बीज)। भांग की ठण्डाई वैध है और सरवाधिक लोकप्रिय है। भांग है तो नशीली चीज, मगर यह लाभदायक भी है। अगर आप इसके नशे के चपेट में नहीं आते हैं तो नियमित तौर पर एक निश्चित मात्रा में भांग खाने से बिमारियों की चपेट में भी नहीं आते। अब तो इसके औषधीय गुणों को वैज्ञानिक आधार भी मिलता जा रहा है। संभव है, जल्द ही इसका प्रयोग गंभीर बीमारियों के इलाज में भी होने लगे। ।

इन्हें भी देखें संपादित करें