भुपाल शाह सल्लम 6 वि शताब्दी का एक गोंड राजा था, जिन्होंने भोपल शहर को बासाया। कहा जाता है कि 350 ईस्वी में भोपाल क्षेत्र की जमीन गोंड राजाओं के अधीन हो गई थी परंतु तब यहां पर कोई रिहायशी बस्ती नहीं थी । 650 ईसवी के आसपास एक प्रसिद्ध गोंड राजा हुए जिनका नाम था भूपाल शाह। कहते हैं कि भूपाल शाह प्रजापालक राजा थे और काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने ही इस जमीन को रेजिडेंशियल एरिया घोषित किया और लोगों को रहने एवं खेती करने के लिए जमीन आवंटित।

भूपाल शाह सल्लम
भूपाल शाह साल्लम ,भोपाल के रजा
शासनावधिसन् 650 ई.


इसके बाद लगभग 1400 सालों तक भोपाल पर गोंड राजाओं का शासन रहा। भोपाल के आखरी गोंड राजा का नाम निजाम शाह था जिन के सौंदर्य का वर्णन कथाओं में मिलता है, रानी कमलापति इन्हीं की पत्नी थी और भोपाल की आखरी रानी। भोपाल में इन्हीं के नाम पर कमला पार्क बनाया गया जो रानी के महल की छत पर बना हुआ है। भोपाल शहर में स्थित वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का नाम भी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन है

भूपाल था भोपाल नहीं संपादित करें

किसी भी शहर का नाम उसके इतिहास से जाना जाता है और जब शहर या मुहल्ले का नाम का अपभ्रंश कर दिया जाता है तो उसका इतिहास ही खत्म हो 'जाता है। भोपाल शहर और उसके मोहल्लों के नाम के पीछे उसका इतिहास छिपा है जो कलांतर में अपभ्रंश होकर कुछ दूसरा ही अर्थ बताने लगा है। शहर के इतिहासकार श्याम मुंशी के मुताबिक भोपाल का असल नाम 'भुपाल था। दरअसल, उर्दू में भू या भो एक ही जैसा लिखा जाता है। इस कारण भूपाल को भोपाल पढ़ा जाने लगा। रही सही कसर अंग्रेजों ने पूरी कर दी। उन्होंने भोपाल की स्पेलिंग लिखी। बीएचओपीएएल जबकि इसकी स्पेलिंग थी बीएचओ ओपीएएल | श्याम मुंशी बताते हैं कि भोपाल में 1400 बरस गोंड राजाओं का राज्य था। 650 के आसपास यहां के गौंड राजा भूपाल शाह के नाम पर 20-15 गोंड बस्तियां थीं। उनका नाम भूपाल रख दिया गया था। इस शहर को 1720 से पहले कोई नहीं जानता था। भूपाल बाद में अपभ्रंश होकर भोपाल हो गया। मुंशी जी शहर के श्यामला हिल्स के बारे में भी रोचक जानकारी देते हैं। उनका कहना है कि श्यामला हिल्स का नाम 'शमला' नामक शब्द से पड़ा। शमला का अर्थ होता है सिरा या चोटी। शमला इसे इसलिए कहा जाता था, क्योंकि यह पहाड़ की चोटी का सिरा था। शादी में दूल्हा और बाराती जो शमला बांधते हैं उसमें लगे तुरें और उसके नीचे लटकने वाले सिरे को भी शमला ही कहते हैं। शमला कहते-कहते यह शब्द अपभ्रंश होकर श्यामला हो गया, जिसे कलांतर में श्यामला हिल्स कहते हैं, जहां मुख्यमंत्री निवास और भारत भवन है।

सन्दर्भ संपादित करें

https://www.bhopalsamachar.com/2022/09/amazing-facts-in-hindi-1400.html

https://www.theweek.in/theweek/statescan/2019/12/28/name-game.html

http://www.tpsgnews.com/%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%B0/Bhopal%27s-name-is-tribal-identity/1/2293