स्थलरूप अथवा स्थलाकृति (अंग्रेज़ी: Landform) भूगोल और अन्य पृथ्वी विज्ञानों में प्रयुक्त शब्द है जिसका आशय एक भू-आकृतिक इकाई से है जिसे सामान्यतः उसकी धरातलीय बनावट अर्थात आकृति के द्वारा पहचाना जाता है। सामान्य भाषा में जमीन की ऊँचाई-निचाई द्वारा जो आकृतियाँ बनती हैं उन्हें स्थलरूप कहते हैं।[1]

आस्ट्रेलिया मे स्थित आयर्स चट्टान या उल्लेर्रू का एक दृश्य
अर्जेंटीना मे स्थित एक शंक्वाकार पहाड़ी

वर्गीकरण

संपादित करें

इनको इनके आकार के आधार पर कई श्रेणियों में बाँटा जाता है:

स्थलरूप स्थायी नहीं होते बल्कि इनमें सतत् परिवर्तन होता रहता है।

इनका अध्ययन करने वाला विज्ञान भू-आकृति विज्ञान कहलाता है जो भूगोल की एक शाखा है। भूगर्भशास्त्र या भूविज्ञान में इस तरह के अध्ययन को पर्यावरणीय भूगर्भशास्त्र/पर्यावरणीय भूविज्ञान कहते हैं।

इन्हें भी देखें

संपादित करें

भू-आकृति विज्ञान

  1. "इण्डिया वाटर पोर्टल". मूल से 24 फ़रवरी 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 जून 2014.