भेड़ाघाट

मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटक स्थल
(भेङाघाट से अनुप्रेषित)

भेड़ाघाट (Bhedaghat) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के जबलपुर ज़िले में स्थित एक नगर है। यह ज़िले के मुख्यालय, जबलपुर, से लगभग 20 किमी दूर नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है। यह एक पर्यटक स्थल है और यहाँ के धुआँधार जलप्रपात, नर्मदा नदी के साथ स्थित संगमरमर की चट्टानें और चौसठ योगिनी मंदिर प्रमुख आकर्षण हैं।[1][2]

भेड़ाघाट
Bhedaghat
भेड़ाघाट में नर्मदा नदी और उसके साथ-साथ चलती संगमरमर की चट्टानें
भेड़ाघाट में नर्मदा नदी और उसके साथ-साथ चलती संगमरमर की चट्टानें
भेड़ाघाट is located in मध्य प्रदेश
भेड़ाघाट
भेड़ाघाट
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 23°07′55″N 79°48′04″E / 23.132°N 79.801°E / 23.132; 79.801निर्देशांक: 23°07′55″N 79°48′04″E / 23.132°N 79.801°E / 23.132; 79.801
ज़िलाजबलपुर ज़िला
प्रान्तमध्य प्रदेश
देश भारत
जनसंख्या (2011)
 • कुल6,657
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)

दर्शनीय स्थल

संपादित करें

भेड़ाघाट एक रमणीय पर्यटन स्थल है। भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित चौसठ योगिनी मंदिर इसके समीप स्थित है। धुआंधार जलप्रपात, भेड़ाघाट के निकट एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। नर्मदा नदी के दोनों तटों पर संगमरमर की सौ फुट तक ऊँची चट्टानें भेड़ाघाट की खासियत हैं। यह पर्यटन स्थल भी जबलपुर से महज 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जबलपुर से भेड़ाघाट के लिए बस(मेट्रो), टेम्पो और टैक्सी भी उपलब्ध रहती है। यहाँ कई प्रसिद्ध् हिन्दी फिल्मो का छित्रान्कन हुआ है।

  • संगरमर की चट्टानें - चाँद की रोशनी में भेड़ाघाट की सैर एक अलग ही तरह का अनुभव रहता है।
  • धुआँधार जलप्रपात - भेड़ाघाट के पास नर्मदा का पानी एक बड़े झरने के रूप में गिरता है। यह स्पॉट धुआँधार फॉल्स कहलाता है।
  • चौंसठ योगिनी मंदिर - भेड़ाघाट के पास ही यह मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है। यह बहुत ही भव्य मंदिर है। यहाँ ६४ योगिनी अर्थात् देवियों की प्रतिमा है। दसवीं शताब्दी में स्थापित हुए दुर्गा माता के इस मंदिर से नर्मदा दिखाई देती है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें