न्यायालयिक विज्ञान में मगिंग हत्या का वह प्रकार है जिसमे गले को पैर, कुहनी, घुटने अथवा शारीर के अन्य कठोर अंग से दबा कर हत्या की जाती है। मगिंग गला घोंट कर मरने का ही अन्य तरीका है जो की अक्सर लोग दूसरे लोगों को हानि पहुचाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। मगिंग करते समय कुहनी का सारा का सारा दबाव कुंठली पर होता है। व्यक्ति की मृत्यु की जांच के लिए जब न्यायालयिक वैज्ञानिक विश्लेषण के लिए आते है तो वह गले के आस पास की रगड़न देखकर पता लगाते है की मृत्यु गला घोटने से हुई है या फांसी लगाने से। मगिंग किसी भी व्यक्ति की हत्या के लिए की जाती है, इसमें व्यक्ति कोहनी से पूरा दबाव लगा देता है किसी मनुष्य की हत्या करने के लिए। [1]

  1. University of Dundee, Forensic Medicine. Asphyxial Deaths. www.dundee.ac.uk.