मजदूर
बहुविकल्पी पृष्ठ
- मजदूर जिसे श्रमिक भी कहते हैं। मानवीय शक्ति के द्वारा जिसमें दिमागी कार्य, शारीरिक बल और प्रयासों से जो कार्य करने वाला होता है, उसे ही मजदूर कहा जाता है। कार्य करने के उपरान्त जो कार्य को अपनी मेहनत के द्वारा अपनी मानवीय शक्ति को बेच कर करे, उसी का नाम मजदूर कहा गया है।
- मजदूर – मोहन भवनानी की फिल्म जिसकी कहानी प्रेमचंद ने लिखी थी।
- मज़दूर – सन् 1983 ई॰ में जारी हिन्दी फ़िल्म।