मजाथल हासरंग वन्य अभयारण्य

मजाथल हासरंग वन्य अभयारण्य (Majathal Hasrang Wildlife Sanctuary) भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के सोलनशिमला ज़िलों में स्थित एक वन्य अभयारण्य है। यह विहार सतलुज नदी के तट पर स्थित है। इस विहार में हिमालय क्षेत्र के काले भालू, जंगली बिल्ली, भारतीय वन्य भालू, लंगूर, सांभर, हिरण, लियोपर्ड, चीतल, रीसस आदि जीव सुरक्षित हैं। इस विहार में केवल ओक के वृक्ष पाए जाते हैं। यह वन्य विहार क्षेत्र 3,938.86 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है।[1][2]

मजाथल हासरंग वन्य अभयारण्य
Majathal Hasrang Wildlife Sanctuary
मजाथल हासरंग वन्य अभयारण्य की अवस्थिति दिखाता मानचित्र
मजाथल हासरंग वन्य अभयारण्य की अवस्थिति दिखाता मानचित्र
हिमाचल प्रदेश में स्थान
अवस्थितिहिमाचल प्रदेश, भारत
निर्देशांक31°16′01″N 77°00′25″E / 31.267°N 77.007°E / 31.267; 77.007निर्देशांक: 31°16′01″N 77°00′25″E / 31.267°N 77.007°E / 31.267; 77.007
क्षेत्रफल39.39 कि॰मी2 (3,939 हे॰)
स्थापित1974
शासी निकायवन विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार

इस विहार की समुद्रतल से न्यूनतम ऊंचाई 900 मीटर तथा अधिकतम ऊंचाई 1966 मीटर है। इस विहार क्षेत्र में औसत वार्षिक वर्षा 1040 मिलीमीटर के लगभग होती है। इस क्षेत्र का तापमान सामान्यतः न्यूनतम एक डिग्री सेंटीग्रेड तथा अधिकतम 29 डिग्री सेंटीग्रेड रहता है। इस वन्यजीव विहार को प्रथम बार सन् 1962 में संरक्षित करा गया, और 1974 में अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Himachal Pradesh, Development Report, State Development Report Series, Planning Commission of India, Academic Foundation, 2005, ISBN 9788171884452
  2. "Himachal Pradesh District Factbook," RK Thukral, Datanet India Pvt Ltd, 2017, ISBN 9789380590448