मदनलाल सैनी

भारतीय राजनीतिज्ञ

मदनलाल सैनी (13 जुलाई 1943 - 24 जून 2019) एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा पूर्व राजस्थान से राज्यसभा सांसद और राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष थे । वे पूर्व राजस्थान विधान सभा में उदयपुरवाटी से विधायक थे । भारतीय जनता पार्टी को इस सीट से विजय दिलाने वाले पहले उम्मीदवार थे। ये 1952 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य बने। इनका जीवन अत्यंत ही सादगी भरा हुआ था। वे भारतीय जनता पार्टी के राजनेता हैं । 24 जून 2019 को राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर रहते हुए निधन हुआ।[1]

मदनलाल सैनी

पद बहाल
3 अप्रैल 2018 – 24 जून 2019
पूर्वा धिकारी अभिषेक मनु सिंघवी
चुनाव-क्षेत्र राजस्थान

कार्यकाल
1990 - 1992
चुनाव-क्षेत्र उदयपुरवाटी

जन्म 13 जुलाई 1943
राधाकृष्णपुर, सीकर, राजस्थानeducation=LL.B.

Children= Six Daughters and one son

मृत्यु 24 जून 2019(2019-06-24) (उम्र 75)
एम्स, नई दिल्ली
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
मदनलाल सैनी

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "राजस्थान BJP अध्यक्ष मदन लाल सैनी का निधन, पीएम मोदी और शाह ने जताया दुख". आजतक. मूल से 25 जून 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 जून 2019.