मनी प्लांट

पौधों की प्रजाति

मनी प्लान्ट (वानस्पतिक नाम : Epipremnum aureum), दक्षिणपूर्व एशिया मूल (मलेशिया, इण्डोनेशिया) का लता रूप में फैलने वाला पौधा है। इसकी पत्तियाँ सदा हरी रहतीं हैं। ये तने पर एकान्तर क्रम में लगी होती हैं और हृदय जैसी आकृति वाली होती हैं।और पश्चिम उत्तर प्रदेश में ज्यादातर यह ऑफिस और निजी कमरों में देखने को मिलती है .

घर में सौन्दर्यवृद्धि के लिये लगाया गया मनी प्लाण्ट