महाराव शेखा (1433–1488) कछावा गोत्र के आमेर/जयपुर के राजपूत मुखिया थे। उन्होंने आमेर (जयपुर) पर शासन किया। शेखावाटी का नामकरण भी उनके नाम से हुआ जिसमें वर्तमान भारतीय राज्य राजस्थान के सीकर और झुंझुनू जिले आते हैं।