मांझू गोत्र
मांझू गोत्र विशेष रूप से बिश्नोई जाट हिन्दू जाट मै ही मिलता हैं
मांझू, मांजू या माजु गोत्र राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में पाए जाने वाले जाटों का एक गोत्र है। यह जोहिया गोत्र की एक शाखा है। जाट गोत मांझू जाति के नाम से गांव भी बसा हुआ हैं एक श्री गंगानगर और एक नागौर में है यहां मांझु जायदा रहते है मांझू जाति की कुल देवी श्री कोटवासन माता हैं इसी फूलडे की पूजा होती है वहां जो हिंगलाज माता का रूप है जिसका बडा मंदिर पाकिस्तान मे है हमारे पूर्वज जब प्राचीन समय मे जब मारवाड मे आए तब देवी की पूजा हेतु यह फूलडा साथ लाए जो कुमावास नवलगढ झुन्झूनू मे है हिंगलाज माता का ही दूसरा नाम कोटवासन माता इनका मंदिर जिला झुंझुनू में है।
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |