माइक्रो-कैप (Micro-Cap)[1] विद्युत परिपथ सिमुलेट करने वाला एक निःशुल्क सॉफ्टवेयर है। यह स्पाइस (SPICE) के अनुरूप (compatible) है। यह एक एनालॉग/डिजिटल सिमुलेटर है जिसमें स्कीमैटिक एडिटर अन्तःनिर्मित है। इसका विकास स्पेक्ट्रम सॉफ्टवेयर नामक कम्पनी ने किया था। सम्प्रति इसका संस्करण-१२ उपलब्ध है। सन २०१९ के जुलाई माह में स्पेक्ट्रम सॉफ्टवेयर ने अपना व्यापार बन्द कर दिया तथा माइक्रो-कैप को निःशुल्क उपलब्ध करा दिया।

माइक्रो-कैप (Micro-Cap)
रचनाकार ऐण्डी थॉम्पसन, Tim O'Brien, Bill Steele
डेवलपर स्पेक्ट्रम सॉफ्टवेयर
पहला संस्करण सितम्बर 1982;
42 वर्ष पूर्व
 (1982-09)
Discontinued

12.0.2.5

/ नवम्बर 18, 2019; 4 वर्ष पूर्व (2019-11-18)
ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज 2K, XP, Vista, 7, 8, 8.1, 10
प्लेटफॉर्म IA-32, x86-64
आकार 58 MB
भाषा अंग्रेजी
प्रकार इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन स्वचालन
लाइसेंस फ्रीवेयर
वेबसाइट Website Archive
  • 1982 Micro-Cap
  • 1984 Micro-Cap 2
  • 1988 Micro-Cap 3
  • 1992 Micro-Cap 4
  • 1995 Micro-Cap 5
  • 1997 Micro-Cap 5 2.0
  • 1999 Micro-Cap 6
  • 2001 Micro-Cap 7
  • 2004 Micro-Cap 8
  • 2007 Micro-Cap 9
  • 2010 Micro-Cap 10
  • 2013 Micro-Cap 11
  • 2018 Micro-Cap 12 - अन्तिम संस्करण

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Thompson, Andy. "Micro-CAP: An Analog Circuit Design System for Personal Computers". IEEE Computer Society. IEEE. मूल से 2012-10-12 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2011-08-04.
Notes

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें