माघ शुक्ल पञ्चमी

हिन्दु चलेन्देर के अनुसर , वह ११ वे महिने के ५ वे दिन है

माघ शुक्ल पंचमी भारतीय पंचांग [1] के अनुसार ग्यारहवें माह की पाँचवी तिथि है, वर्षान्त में अभी ५५ तिथियाँ अवशिष्ट हैं।

== पर्व एवं उत्सव ==हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। वसंत पंचमी तिथि के बाद से ही वसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है। वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-आराधना का विशेष महत्व होता है। वसंत पंचमी के दिन पीले कपड़े पहनने का विशेष महत्व होता है।

प्रमुख घटनाएँ संपादित करें

जन्म संपादित करें

निधन संपादित करें

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाह्य कड़ीयाँ संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 1 फ़रवरी 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 अक्तूबर 2016.