माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, ग्वालियर

माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, ग्वालियर में स्थित मध्य भारत का प्रसिद्ध प्रौद्योगिकी संस्थान है। इसकी स्थापना सन १९५७ में हुई। इस संस्थान की नींव का पत्थर तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद द्वारा रखा गया। इसका उद्घटान भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा किया गया। संस्थान का डायमंड जुबली वर्ष 2017 में मनाया गया।

माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान
Madhav Institute of Technology and Science
File:Mits logo.jpg

आदर्श वाक्य:कर्म ही पूजा है।
स्थापित1957
प्रकार:सार्वजनिक
अध्यक्ष:Jyotiraditya Madhavrao Scindia
निदेशक:Dr. R.K. Pandit
अवस्थिति:ग्वालियर, Madhya Pradesh, India
(26.2326° N, 78.2052° E)
परिसर:Urban, area 47 acres
जालपृष्ठ:www.mitsgwl.ac.in

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें