मालुकू द्वीपसमूह दक्षिणपूर्व एशिया के इण्डोनेशिया देश का एक द्वीपसमूह है। यह सुलावेसी से पूर्व, नया गिनी से पश्चिम और तिमोर से उत्तर व पूर्व में स्थित हैं।[1] यह द्वीप इतिहास में जायफल और लौंग जैसे मसाला बनाने वाले वनस्पतियों के लिये प्रसिद्ध थे और "मसालों के द्वीप" (स्पाइस आइलैण्ड्ज़, Spice Islands) के नाम से जाने जाते थे।

मालुकू द्वीपसमूह
Maluku / Moluccas
भूगोल
अवस्थितिदक्षिणपूर्व एशिया, कुछ स्रोतों में ओशिआनिया भी
निर्देशांक3°9′S 129°23′E / 3.150°S 129.383°E / -3.150; 129.383
क्षेत्रफल74,505 km2 (28,766.5 sq mi)
चौड़ाई[convert: needs a number]
अधिकतम ऊँचाई3,027 m (9931 ft)
प्रशासन
जनसांख्यिकी
जनसंख्या18,95,000 (सन् 2000 में)

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. George Miller (editor), To The Spice Islands And Beyond: Travels in Eastern Indonesia, Oxford University Press, 1996, Paperback, 310 pages, ISBN 967-65-3099-9