मावली प्रसाद श्रीवास्तव

मावली प्रसाद श्रीवास्तव (2 फरवरी, 1894 - 21 अगस्त 1974) एक हिन्दी साहित्यकार थे। गद्य और पद्य पर उनका समान अधिकार था। उनकी रचनाएँ सरस्वती, विद्यार्थी, विश्वमित्र, मनोरमा, कल्याण, प्रभा, श्री शारदा जैसी महत्वपूर्ण पत्रिकाओं में समादृत होती थीं।

मावली प्रसाद श्रीवास्तव का जन्म फिंगेश्वर में सन् 1893 में हुआ। प्रयागराज से इन्होने मैट्रिक उतीर्ण की।

कृतियाँ संपादित करें

छत्तीसगढ़ दर्शन , निबंन्ध कुसुमाकर , किसानों की भलाई , कुलद्रोही कहानी संग्रह , उद्गार कविता संग्रह, इंग्लैंड का इतिहास, भारत का इतिहास। 'छत्तीसगढ़ का प्राचीन इतिहास' निबन्ध सरस्वती के मार्च १९१९ में प्रकाशित हुआ था।