माशा भारतीय उपमहाद्वीप का एक पारम्परिक वज़न का माप है। आधुनिक वज़न के हिसाब से एक माशा ०.९७१९८३६५ ग्राम के बराबर है, यानि एक ग्राम से ज़रा कम।

"रत्ती" एक प्रकार का बीज होता है जिसपर "रत्ती" नाम का वज़न आधारित है - एक माशे में ८ रत्तियाँ होती हैं

पारम्परिक भारतीय वज़न संपादित करें

पारम्परिक भारतीय वज़न इस प्रकार हैं[1] -

  • धान की एक रत्ती बनती है
  • रत्ती का एक माशा बनता है
  • १२ माशों का एक तोला बनता है
  • तोलों की एक छटाक बनती है
  • १६ छटाक का एक सेर बनता है
  • सेर की एक पनसेरी बनती है
  • पनसेरियों का एक मन बनता है

इन्हें भी देखें संपादित करें

(माशा वज़न का माप)]]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. James Prinsep, Henry Thoby Prinsep (1858), Essays on Indian antiquities, historic, numismatic, and palæographic, of the late James Prinsep, J. Murray