माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान

अजमेर, राजस्थान राज्य, भारत में विद्यालय (माध्यमिक शिक्षा) परीक्षा मण्डल
(मा. शि. बो., राजस्थान से अनुप्रेषित)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (अंग्रेज़ी: Board of Secondary Education, Rajasthan) (संक्षेप में मा. शि. बो., राजस्थान) राजस्थान, भारत में स्कूल स्तर की शिक्षा के लिए एक बोर्ड है।[1] माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, राजस्थान सरकार का एक सरकारी अभिकरण है। बोर्ड राजस्थान राज्य में माध्यमिक शिक्षा के संवर्धन और विकास के लिए उत्तरदायी है। बोर्ड को १९५७ में स्थापित किया गया था। बोर्ड का मुख्यालय अजमेर में स्थित है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अधिनियम १९५७ के तहत बोर्ड का गठन किया गया था। बोर्ड के अध्य्क्ष का कार्यकाल 3 वर्ष होता है तथा सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्ष होता है। इसमें अध्यक्ष सहित कुल 41 सदस्य होते हैं

Board of Secondary Education, Rajasthan
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान
संक्षेपाक्षर मा. शि. बो., राजस्थान
स्थापना दिसम्बर 4, 1957; 66 वर्ष पूर्व (1957-12-04)
प्रकार स्कूल शिक्षा का सरकारी बोर्ड
मुख्यालय अजमेर, राजस्थान, भारत
स्थान
आधिकारिक भाषा
हिन्दी और अंग्रेज़ी
प्रबंधक
मेघना चौधरी आईएएस
जालस्थल आधिकारिक साइट

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Board of Secondary Education, Rajasthan". मूल से 25 सितंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 जुलाई 2012.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें