मिद्रश

रब्बी साहित्य की शैली जिसमें यहूदी बाइबिल की व्याख्या और व्याख्याशास्त्र, और गृहणियों का संकलन

मिद्रश यहूदी धर्मदर्शन का संकलन है। इसका रचनाकाल 5वीं से 13वीं सदी के बीच का है।

मिद्रश को दस भागों में विभाजित किया गया है। प्रथम पांच भागों में तौरात की विचारधारा पर लिखे भाष्य व दूसरे पांच भागों में नवीन रब्बियों के दर्शन टीकाएं शामिल हैं।