मिलम हिमानी

15 किलोमीटर की दूरी में भारत क्षेत्र के महत्वपूर्ण हेमंत जो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित
(मिलाम हिमानी से अनुप्रेषित)

मिलम हिमानी (Milam Glacier) भारत के उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ हिमालय में स्थित एक हिमानी (ग्लेशियर) है। प्रशासनिक रूप से यह पिथौरागढ़ ज़िले की मुनस्‍यारी तहसील के अंतर्गत आती है। यह नन्दा देवी से 15 किलोमीटर (9 मील) पूर्वोत्तर में है। मिलम हिमानी 5,500 मीटर (18,000 फुट) से आरम्भ होकर अपने मुख पर 3,870 मीटर (12,700 फुट) बहती है, जहाँ से गोरी गंगा नदी आरम्भ होती है।[1]

मिलम हिमानी
Milam Glacier
Map showing the location of मिलम हिमानी
Map showing the location of मिलम हिमानी
उत्तराखण्ड में मिलम हिमानी का स्थान
स्थान कुमाऊँ हिमालय, उत्तराखण्ड, भारत
निर्देशांक 30°28′59″N 80°05′53″E / 30.483°N 80.098°E / 30.483; 80.098निर्देशांक: 30°28′59″N 80°05′53″E / 30.483°N 80.098°E / 30.483; 80.098
क्षेत्रफल 37 वर्ग किलोमीटर (14 वर्ग मील)
लम्बाई 16 किलोमीटर (9.9 मील)

1962 भारत-चीन युद्ध के पश्चात मिलम हिमानी को गैर-सनिकों के लिए बंद कर दिया गया था। 1994 में इसे फिर से खोल दिया गया और यह अब पर्वतीय हाईकिंग के लिए लोकप्रिय है। हिमानी के मुख के समीप मिलम गाँव स्थित है जो मुनस्‍यारी से कुछ दूरी पर है। हिमानी तक की पैदल-यात्रा मुनस्‍यारी से ही आरम्भ होती है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Garhwal-Himalaya-Ost, 1:150,000 scale topographic map, prepared in 1992 by Ernst Huber for the Swiss Foundation for Alpine Research, based on maps of the Survey of India.