मिसिंग (Mising) या मिशिंग (Mishing) या मैदानी मिरी (Plains Miri) भारत के अरुणाचल प्रदेशअसम राज्यों के कुछ भागों में बोली जाने वाली एक तानी भाषा-परिवार की भाषा है। इसे आदी समुदाय के मिसिंग समुदाय शाखा के लोग मातृभाषा के रूप में बोलते हैं। मिसिंग की मुख्य साहित्यिक संस्था "मिसिंग अगोम केबांग" (अर्थात् "मिसिंग भाषा सभा") कहलाती है।[1]

मिसिंग
मिसिंग–पदम–मिनयोंग
मिशिंग, मैदानी मिरी
बोलने का  स्थान असम, अरुणाचल प्रदेश
 भारत
तिथि / काल 2011
समुदाय आदी लोग (मिसिंग, पदम, मिनयोंग)
मातृभाषी वक्ता 6,29,954
भाषा परिवार
चीनी-तिब्बती
उपभाषा
पदम
मिनयोंग
मिसिंग (मैदानी मिरी)
भाषा कोड
आइएसओ 639-3 mrg
लुआ त्रुटि Module:Location_map में पंक्ति 422 पर: No value was provided for longitude।

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Moseley, Christopher, संपा॰ (2010). Atlas of the World’s Languages in Danger. Memory of Peoples (3rd संस्करण). Paris: UNESCO Publishing. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-92-3-104096-2. मूल से 13 दिसंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2015-04-11.