मीका सिंह

भारतीय गायक और संगीतकार

अमरीक सिंह (जन्म:10 जून 1977) यागान जिन्हें इनके अन्य नाम मिका से अधिक जाना जाता है, एक भारतीय पॉप गायक व रैपर है व इन्होने कई बंगाली फ़िल्मों में भी अपनी आवाज़ दी है। वे एक बेहद लोकप्रिय पंजाबी गायक है। उन्होंने कई बॉलीवुड फ़िल्मों में गाने गाए है जिनमे सिंह इज़ किंग और जब वि मेट शामिल है।

मीका सिंह
पृष्ठभूमि
जन्म नामअमरीक सिंह
अन्य नाममिका सिंह
जन्म10 जून 1977 (1977-06-10) (आयु 46)
दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल, भारत
विधायेंपॉप, पंजाबी, भांगड़ा, हिप हॉप[1]
पेशागायक, रैपर, गीतकार
सक्रियता वर्ष1992-अबतक
वेबसाइटwww.mikasingh.in

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Bollywood recording star seeks out young Canadian producer". CBC. 2 नवम्बर 2007. मूल से 3 जुलाई 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 मार्च 2012.