मुंगेर रेलवे स्टेशन

बिहार राज्य में एक रेलवे स्टेशन

मुंगेर रेलवे स्टेशन बिहार के मुंगेर जिले में स्थित है। इस स्थान पर पहले मुंगेर नाम का छोटा रेलवे स्टेशन था और रेल जमालपुर रास्ते से गुजरा करती थी। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल के दौरान मुंगेर गंगा नदीं पर विशाल पुल बनाकर रेल सह सड़क याताायात बहाल करने की पहल की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के सपने को साकार किया और गंगा नदीं पर पुल बनाकर छोटे से मुंगेर स्टेशन का पुनर्निर्माण किया।

मुंगेर रेलवे स्टेशन
भारतीय रेल स्टेशन
स्टेशन आंकड़े
पता पूरबसराय, मुंगेर, बिहार
India
ऊँचाई 59 मीटर (194 फीट)
लाइनें जमालपुर-खगड़िया लाइन, जमालपुर-साहेबपुर कमाल लाइन, जमालपुर-रतनपुर लाइन
संरचना प्रकार भूतल, किन्तु ऊँचाई पर जहाँ सबवे मौजूद
पटरियां 3
वाहन-स्थल उपलब्ध
अन्य जानकारियां
विद्युतीकृत निर्माणाधीन
अभिगम्य Handicapped/disabled access
स्टेशन कूट MGR
ज़ोन पूर्वी रेलवे ज़ोन
मण्डल मालदा रेल मंडल
स्थान
मुंगेर रेलवे स्टेशन is located in भारत
मुंगेर रेलवे स्टेशन
Location within India#India Bihar
मुंगेर रेलवे स्टेशन is located in बिहार
मुंगेर रेलवे स्टेशन
मुंगेर रेलवे स्टेशन (बिहार)

https://web.archive.org/web/20190416111637/https://www.mapsofindia.com/maps/bihar/munger.html BPO https://goo.gl/maps/rZQmfXhb34E7ALeW8