मुल्तान पाकिस्तान के पंजाब सूबे में एक शहर है। यह पाकिस्तान का सातवां सबसे बड़ा शहर है।[4] इसकी जनसंख्या 38 लाख है। यहाँ बहुत से बाजार, मस्जिदें और मकबरे हैं।यहां मुल्तान में सुहरावर्दी सिलसिला अस्तित्व में आया। इसके संथापक शियाबुद्दीन सुहरावर्दी 12वी सदी में आए थे।

मुल्तान
مُلتان
जिला शहर
ऊपर से दक्षिणावर्ती: मुल्तान का किला, रुक्न-ए-आलम, शाही ईदगाह मस्जिद, मुल्तान आर्ट्स काउन्सिल, घंटाघर, मुल्तान एवं स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान
ऊपर से दक्षिणावर्ती: मुल्तान का किला, रुक्न-ए-आलम,

शाही ईदगाह मस्जिद, मुल्तान आर्ट्स काउन्सिल, घंटाघर,

मुल्तान एवं स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान
उपनाम: सूफ़ियों का शहर, मकबरों का नगर, मदीनत-उल-अवलियाह
Countryपाकिस्तान
क्षेत्रपंजाब
जिलामुल्तान जिला
स्वायत्त नगर6
संघीय परिषद4
शासन[1][2]
 • नाज़िम---------------
क्षेत्रफल
 • कुल3721 किमी2 (1,437 वर्गमील)
ऊँचाई122 मी (400 फीट)
जनसंख्या (1998)[3]
 • कुल11 लाख
समय मण्डलPST (यूटीसी+5)
दूरभाष कोड061
वेबसाइटwww.multan.gov.pk
मुल्तान में एक मक़बरा
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 14 अप्रैल 2006 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 सितंबर 2012.
  2. Area reference Archived 2006-04-14 at the वेबैक मशीन
    Density reference Archived 2009-09-26 at the वेबैक मशीन
  3. "Population Size and Growth of Major Cities" (PDF). Pakistan Bureau of Statistics, Government of Pakistan. मूल से 28 अप्रैल 2015 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 31 August 2015.
  4. "Wayback Machine" (PDF). web.archive.org. मूल (PDF) से 29 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2023-06-30.