मुहम्मद हिदायतुल्लाह

भारत के 11वें मुख्य न्यायाधीश (1905-1992)

मुहम्मद हिदायतुल्लाह मसऊदी, (17 दिसम्बर 1905 - 18 सितंबर 1992) भारत के पहले मुस्लिम मुख्य न्यायाधीश थे।ये मध्यप्रदेश के प्रथम न्यायधीश भी रहे तथा उन्होंने दो अवसरों पर भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में भी कार्यभार संभाला था। इसके साथ ही वो एक पूरे कार्यकाल के लिए भारत के छठे उपराष्ट्रपति भी रहे। नया रायपुर में स्थित हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का नाम उनके नाम पर रखा गया है।

मुहम्मद हिदायतुल्लाह मसऊदी

मुहम्मद हिदायतुल्लाह


कार्यकाल
31 अगस्त 1979 – 30 अगस्त 1984
राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी
पूर्व अधिकारी बासप्पा दनप्पा जत्ती
उत्तराधिकारी रामास्वामी वेंकटरमण

कार्यकाल
20 जुलाई 1969 – 24 अगस्त 1969
पूर्व अधिकारी वराहगिरी वेंकट गिरी
उत्तराधिकारी वराहगिरी वेंकट गिरी

कार्यकाल
25 फ़रवरी 1968 – 16 दिसम्बर 1970
द्वारा नामांकित कोई नहीं (परंपरा के अनुसार वह सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश थे)
पूर्व अधिकारी कैलाश नाथ वांचू
उत्तराधिकारी जयंतिलाल छोटालाल शाह

जन्म 17 दिसम्बर 1905
लखनऊ, ब्रिटिश राज
मृत्यु 18 सितम्बर 1992(1992-09-18) (उम्र 86)
राजनैतिक पार्टी स्वतंत्र

सन्दर्भसंपादित करें

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें

राजनीतिक कार्यालय
पूर्वाधिकारी
वी॰ वी॰ गिरि
भारत के राष्ट्रपति (कार्यवाहक)
20 जुलाई 1969 – 24 अगस्त 1969
उत्तराधिकारी
वी॰ वी॰ गिरि
पूर्वाधिकारी
बासप्पा दनप्पा जत्ती
भारत के उपराष्ट्रपति
20 अगस्त 1977 – 20 अगस्त 1982
उत्तराधिकारी
रामस्वामी वेंकटरमण
न्यायिक कार्यालय
पूर्वाधिकारी
के एन वान्चू
भारत के मुख्य न्यायाधीश
25 फ़रवरी 1968 – 16 दिसम्बर 1970
उत्तराधिकारी
जे सी शाह