मोडिया लिपि भारत की एक लिपि है जो पहले राजस्थानी भाषा/मारवाड़ी भाषा को लिखने के काम आती थी। इसमे विभिन्न अक्षरों पर मात्राओ का प्रयोग एवं विराम चिह्नों का प्रयोग बहुत कम (नहीं के बराबर) होता है तथा शिरोरेखा भी बहुत कम प्रयुक्त होती है। इस मुड़िया लिपि के अक्षरों को मुड़िया अक्षर कहते है।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें