मोना अग्रवाल एक भारतीय निशानेबाज है जिनका जन्म राजस्थान राज्य के सीकर जिले में हुआ। पेरिस, फ्रांस गणराज्य में आयोजित 2024 ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक में मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।[1][2]

मोना अग्रवाल

2024 में अग्रवाल
व्यक्तिगत जानकारी
जन्म 8 नवम्बर 1987 (1987-11-08) (आयु 36)
खेल
देश भारत
खेल पैरा-निशानेबाजी

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

संपादित करें

मोना अग्रवाल का जन्म 8 नवंबर 1987 को राजस्थान के सीकर जिले में हुआ। मोना से पहले इनके माता पिता की दो और संताने थी लेकिन उनके माता पिता बेटा चाहते थे और मोना हो गई इसी कारण वे अपनी स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं कर सकी।

मोना अग्रवाल की शादी रविन्द्र चौधरी से हुई है और वें दो बच्चों की मां है उनकी एक बेटी आरवी 5 साल की और बेटा अविक 3 साल का है। इनके पति रविंद्र भी पूर्व व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी है लेकिन मस्तिष्क की चोट के कारण अब नही खेलते है।

मोना ने राजस्थान विश्वविद्यालय[3] में कला (मनोविज्ञान) में स्नातक (B A.) किया है। इसके अलावा उन्होंने SHUATS से बिसनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर और डिजिटल मार्केटिंग में ऑनलाइन मास्टर किया है।

यह भी पढ़ें

संपादित करें
  1. "News on AIR". News on AIR. 2024-07-30. अभिगमन तिथि 2024-08-30.
  2. "मोना अग्रवाल शूटर का जीवन परिचय". अभिगमन तिथि 31 August 2024.
  3. Digital, Swadesh (2024-08-30). "साहस, संकल्प, संघर्ष और स्वर्ण की कहानी". Swadesh. अभिगमन तिथि 2024-08-30.