मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा या मोपा हवाईअड्डा भारत के मोपा के परनेम तालुका में स्थित एक हरित-क्षेत्र हवाईअड्डा है। जीएमआर गोवा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (जीजीआईएएल) इस हवाईअड्डे को विकसित करने का काम कर रही है।[1] ₹ 3000 करोड़ मूल्य वाली इस निर्माण परियोजना को चार चरणों में निर्माण संचालन स्थानान्तरण मॉडेल मे पूरा किया जायेगा जिसका पहला चरण ₹ 1,500 करोड़ में पूरा हुआ है। इसके 2019-20 के वित्त वर्ष में पूर्ण होने की सम्भावना थी [2] लेकिन कोविड १९ महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन और भारतीय उच्चतम न्यायालय के एक आदेश की वजह से जिससे कार्य प्रभावित हो गया। अब यह दिसम्बर २०२२ में जा कर पूर्ण हुआ है।[3] यहाँ उड़ानें जनवरी २०२३ से शुरु होंगी।

मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा

मोपा अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन
विवरण
हवाईअड्डा प्रकारनागरिक
स्वामी/संचालनकर्ताजीएमआर गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लि०
स्थितिमोपा, गोआ
निर्देशांक15°43′49″N 73°51′47″E / 15.7302°N 73.8631°E / 15.7302; 73.8631निर्देशांक: 15°43′49″N 73°51′47″E / 15.7302°N 73.8631°E / 15.7302; 73.8631
मानचित्र
मोपा हवाईअड्डा is located in गोवा
मोपा हवाईअड्डा
मोपा हवाईअड्डा
मोपा हवाईअड्डा is located in भारत
मोपा हवाईअड्डा
मोपा हवाईअड्डा

यह हवाईअड्डा ४४ लाख लोगों को अपने पहले चरण में और १ करोड़ ३१ लाख लोगों को चौथे चरण के पूर्ण होने तक सेवा देने का लक्ष्य है।[4] यह परियोजना हाइब्रिड मॉडेल पर काम करेगा जिसमें सरकार 30% सब्सिडी और 232 एकड़ भूमि का आवंटन अगले 60 साल तक करेगी।[5]

  1. "GMR forms SPV to raise funds for Mopa airport". द टाइम्स ऑफ इंडिया. 22 अक्टूबर 2016. अभिगमन तिथि 25 अक्टूबर 2016.
  2. "GMR signs deal with Goa government to develop Mopa airport". द इंडियन एक्सप्रेस. 13 नवम्बर 2016. अभिगमन तिथि 3 जनवरी 2017.
  3. "Goa's Mopa airport delayed by a year". द इंडियन एक्सप्रेस. 16 जुलाई 2019. अभिगमन तिथि 18 जुलाई 2019.
  4. "GMR Infra to develop Mopa airport in Goa". द इकॉनोमिक टाइम्स. 26 अगस्त 2016. अभिगमन तिथि 28 अगस्त 2016.
  5. "GMR unit signs concession pact for international airport in north Goa". लाइवमिन्ट. 8 नवम्बर 2016. अभिगमन तिथि 16 दिसम्बर 2017.