मोहम्मद रफीक तरार
मोहम्मद रफीक तरार (उर्दू: محمد رفیق تارڑ) पाकिस्तान के सर्वोच्च्य न्यायालय के सेवानिवृत सहायक न्यायाधिस हैं। वो १ जनवरी १९९८ से २० जून २००१ को जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ के लिए स्वेच्छा से राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने तक पाकिस्तान के नौंवे राष्ट्रपति रहे।[1][2]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ Tarar sworn in as Pakistani president Archived 2017-07-31 at the वेबैक मशीन, बीबीसी, जनवरी १९९८
- ↑ ममनून ने संभाली पाक की कमान Archived 2013-12-11 at the वेबैक मशीन, राजस्थान पत्रिका, अभिगमन तिथि: १२ दिसम्बर २०१३