मोहसिन खान

भारतीय अभिनेता

मोहसिन खान भारतीय हिन्दी अभिनेता और सहायक निर्देशक हैं। यह कोएलांचल फिल्म में दूसरे सहायक निर्देशक थे। इन्होंने स्टार प्लस के निशा और उसके कज़न से अपने अभिनय के सफर की शुरुआत की। इसके बाद यह लाइफओके के ड्रीम गर्ल और स्टार प्लस के ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी कार्य कर चुके हैं।[1]

मोहसीन खान

दादासाहेब फाल्के फिल्म फ़ाउंडेशन अवार्ड के दौरान
जन्म Mohsin Khan
26 अक्टूबर 1991 (1991-10-26) (आयु 32)
नडियाद, गुजरात, भारत
शिक्षा की जगह मीठीबाई कॉलेज
पेशा अभिनेता
कार्यकाल 2014–वर्तमान
प्रसिद्धि का कारण ये रिश्ता क्या कहलाता है

इनका जन्म गुजरात के खेड़ा ज़िले में स्थित नडियाद नामक शहर में हुआ था। शुरू में इनका नाम वसीम रखा गया था, पर इनके पिता ने इनके नाम को बदल कर मोहसीन खान कर दिया। इनका बचपन नडियाद में ही गुजरा था, जिसके कारण इनका गुजरात से बहुत ही गहरा रिश्ता रहा है। वे हमेशा कोशिश करते हैं की वे वहाँ अपने परिवार से मिलने जा सकें। इनके परिवार में इनके पिता अब्दुल वाहिद खान, महज़बीन खान, बहन ज़ेबा अहमद, जीजा डॉ. तहा अहमद और छोटा भाई सज्जाद खान हैं।

धारावाहिक

संपादित करें
वर्ष नाम किरदार संदर्भ
2014 लव बाय चान्स जिगनेस
मेरी आशिकी तुम से ही रौमिल
निशा और उसके कज़न्स रितेश
2015 ड्रीम गर्ल - एक लड़की दीवानी सी समर सरीन
प्यार तूने क्या किया सूरज
2016 गिरीश
2016–2021 यह रिश्ता क्या कहलाता है कार्तिक गोएंका [2]
  1. "Mohsin Khan celebrates birthday on the sets of Yeh Rishta Kya Kehlata Hai with the entire cast". Times Of India. 27 October 2020.
  2. "'Yeh Rishta Kya Kehlata Hai' leap: 'Dream Girl' actor Mohsin Khan to romance grown-up Naira?". International Business Times, India Edition (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2016-06-07.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें