मौसमी चटर्जी

भारतीय अभिनेत्री

मौसमी चटर्जी हिन्दी फिल्म की अभिनेत्री हैं।

मौसमी चटर्जी
3 कशिश मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मौसमी चटर्जी
3 कशिश मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मौसमी चटर्जी

जीवनसंपादित करें

मौसमी चटर्जी कलकत्ता (अब कोलकाता) में जन्मी हैं। उनके पिता फौज में थे। इसके अलावा उनके दादा जज के रूप में काम कर चुके थे।[1] उनका एक भाई तथा बहन भी हैं।[2] उनका विवाह बहुत ही कम उम्र में जयंत मुख़र्जी से हुआ था। वे महान गायक हेमंत कुमार के पुत्र थे। उनकी दो बेटियां हैं जिनके नाम पायल और मेघा हैं।[3] उन्होंने अपना फ़िल्मी सफ़र शादी के बाद शुरू किया था जो कि उस समय बड़ी ही अनोखी बात थी।

फिल्मी सफरसंपादित करें

प्रमुख फिल्मेंसंपादित करें

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
1998 करीब नेहा की माँ
1993 संतान लक्ष्मी
1993 प्रतीक्षा लक्ष्मी
1990 घायल
1987 वतन के रखवाले लक्ष्मी प्रकाश
1982 अंगूर
1981 दासी
1981 इतनी सी बात आशा
1978 स्वर्ग नर्क शोभा मोहन कपूर
1976 ज़िन्दगी सीमा
1972 अनुराग शिवानी

पुरस्कार एवं नामांकनसंपादित करें

  1. [1] Archived 2014-04-29 at the Wayback Machine http://businessofcinema.com Archived 2014-05-01 at the Wayback Machine; accessed 27 April 2014.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 6 जनवरी 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 मार्च 2015.
  3. "Moushumi Chatterjees tiff with husband". Entertainment.oneindia.in. 2006-08-03. मूल से 18 जुलाई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-07-13.