याबलोचकिना क्रेटर (शुक्र ग्रह)

याबलोचकिना (अंग्रेज़ी: Yablochkina, रूसी: Яблочкина) शुक्र ग्रह (वीनस) पर स्थित एक प्रहार क्रेटर है। इसका व्यास (डायामीटर) ६४ किमी है। शुक्र पर घने बादल हमेशा उस ग्रह को ढके रहते हैं इसलिए याबलोचकिना क्रेटर के बारे में जानकारी केवल मेघ-भेदी रेडार द्वारा ही मिल पाई है।[1]

मैजलन यान के रेडार द्वारा लिया गया याबलोचकिना क्रेटर का चित्र

नामोत्पत्ति

संपादित करें

शुक्र ग्रह के क्रेटरों के नाम विख्यात महिलाओं पर रखे गये है। याबलोचकिना क्रेटर का नाम रूसीसोवियत अभिनेत्री आलेक्सान्द्रा याबलोचकिना पर रखा गया है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Russell, Joel F. (May 1994). Gazetteer of Venusian Nomenclature Archived 2017-03-02 at the वेबैक मशीन (PDF). U.S. Geological Survey. p. 4.