यॉक स्कीइंग

याक स्कीईंग एक ऐसी खेल है जो भारत के पर्वतीय स्थल- मनाली में खेला जाता है |

याक स्कीइंग भारत के उत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय पर्यटन स्थल मनाली में पर्यटक आकर्षण वाला एक खेल होता है। इस खेल में एक रस्सी का एक सिरा याक से दूसरा सिरा किसी व्यक्ति से बंधा होता और रस्सी पहाड़ी के चोटी से होकर गुजरती है। याक को लुभाकर दौड़ाया जाता है जिससे व्यक्ति रस्सी के सहारे छोटी की और तेजी से बढ़ता है। याक को उत्तेजित करने हेतु स्कीयर को रस्सी को खींचना व हिलाना होता है, तथा इसके साथ ही कुछ पोनी नट्स से भरी बाल्टी को भी बजाना होता है। इससे याक आकर्षित एवं उत्तेजित होकर नीचे की ओर भागता है, एवं स्कीयर ऊपर की ओर खिंचता जाता है। [1][2]

याक स्कीइंग
विशेषताएँ
उपकरण याक, चर्खी एवं रस्सा
स्थल मनाली पर्वत

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. पेरी, ऍलेक्स (४ जुलाई २००५). "एक्स्ट्रीम याक स्पोर्ट्स". टाइम मैगज़ीन. मूल से 25 अगस्त 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-03-08.
  2. "Asia's newest sport - yak skiing". BBC News. 3 July 2005. मूल से 19 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2008-10-21.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें