योगा एक्सप्रेस (Yoga Express) भारतीय रेल द्वारा संचालित एक मेल एक्स्प्रेस ट्रेन है। यह ट्रेन अहमदाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:ADI) से ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक जाती है। अहमदाबाद से ऱिषिकेश जाते समय इसका रेलगाड़ी क्रमांक 19031 होता है जबकि वापसी में यह क्रमांक 19032 होता है।

इस रेलगाड़ी में एक डिब्बा प्रथम श्रेणी वातानुकुलित, एक डिब्बा द्वितीय श्रेणी वातानुकुलित, 5 डिब्बे तृतीय श्रेणी वातानुकुलित, 10 शयनयान और 4 डिब्बे सामान्य श्रेणी के होते हैं। भारत में अन्य रेलगाड़ियों की तरह इसमें भी आवागमन की माँग के अनुसार डिब्बों की संख्या में परिवर्तन कर दिया जाता है। इसमें रेलवे डाक डिबा भी होता है। पहले इस रेलगाड़ी का नाम हरिद्वार मेल था और ऋषिकेश के स्थान पर हरिद्वार जंक्शन रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:HW) तक चलती है।[1]

  1. "हरिद्वार मेल का नाम योग एक्सप्रेस किया गया, ट्रेन के समय में बदलाव नहीं". आज तक. 2015-06-16. अभिगमन तिथि 2024-09-11.