योजना
![]() | यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |
भारत में लोगों के लिए भारत सरकार समय-समय पर योजना बनाती रहती है और उसे लागू करती है. इससे लोगों को रोजगार मिलता है और आय में बढ़ोत्तरी करने का अवसर भी मिलता है. इसी वजह से राज्य और केंद्र सरकार योजनाएं बनाती हैं. लोग इनका लाभ उठा सके इसके लिए सरकार वेबसाइट भी बनाती हैं, जहाँ उस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है. ये योजनायें कई प्रकार की होती हैं. जिनके उदाहरण हमने नीचे दिए हैं।
- मत्स्य सम्पदा योजना
- पीएम आवास योजना
- पीएम उज्ज्वला योजना
- पीएम मुद्रा लोन योजना
- फ्री सोलर पैनल योजना
- प्रधानमंत्री जन-धन योजना
- पीएम किसान मानधन योजना
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना
- अटल पेंशन योजना २०२३
- पीएम प्रणाम योजना २०२३
- पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना २०२३
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना २०२३
इन योजनाओं के माध्यम से देश में रह रहे विभिन्न लोगों को लाभान्वित किया जाता है. ज्यादातर योजनायें गरीब लोगों के लिए बनायीं जाती हैं. जैसे पीएम आवास योजना, पीएम जनधन योजना और पीएम किसान सम्मान निधि आदि. योजनाओं की मदद से गरीब लोगों की जरुरत पूरी होती है और वो समाज में एक अच्छा जीवन व्यतीत करतें हैं।
योजना-किसी भी काम को करने से पहले उसका भौतिक या गैरभौतिक रूप से उसका रूपरेखा तैयार कर लेना ही योजना कहलाती हैंअंग्रेजी में (Plan) कहते [1] है। 'हिंदी में भी योजना के कई और अर्थ है जैसे रणनीति,नियोजन [2]
सन्दर्भ संपादित करें
- ↑ "संग्रहीत प्रति" (PDF). मूल (PDF) से 28 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 सितंबर 2015.
- ↑ "संग्रहीत प्रति". मूल से 25 फ़रवरी 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 सितंबर 2015.
३. अटल पेंशन योजना २०२३ आवेदन करने की प्रक्रिया - यहाँ से जाने ४. पीएम प्रणाम योजना २०२३ आवेदन करने की प्रक्रिया - यहाँ से जाने ५. पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना २०२३ आवेदन करने की प्रक्रिया - यहाँ जाने ६. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना २०२३ आवेदन करने की प्रक्रिया - यहाँ से जाने
योजना को विक्षनरी में देखें जो एक मुक्त शब्दकोश है। |