राजा बुन्देला

अभिनेता एवं भारतीय राजनीतिज्ञ
(रजा बुन्देला से अनुप्रेषित)

राजा बुन्देला एक प्रसिद्ध राजनेता एवं अभिनेता हैं। जिन्होंने अलग बुन्देलखण्ड राज्य की मांग के लिए भी अभियान चला रखा है।

राजा बुन्देला
जन्म राजा राजेश्वर प्रताप सिंह जूदेव
झांसी, उत्तर प्रदेश, भारत
पेशा नेता, अभिनेता
जीवनसाथी सुस्मिता मुखर्जी

फिल्म करियर

संपादित करें

राजा बुन्देला ने अपने करियर की शुरूआत ब्रजवुड से की। हिन्दी फिल्मों के अभिनेता शिव कुमार ने जब ब्रजभाषा की प्रथम फिल्म बनाईं तो राजा बुन्देला को काम दिया। बुन्देला की पहली फिल्म ब्रज भूमि थी। यह फिल्म सुपरहिट रही इसके बाद राजा बुन्देला ने बॉलीवुड एवं हरियाणवी सिनेमा में भी अभिनय किया।[1]

प्रमुख फिल्में

संपादित करें
वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
1992 शोला और शबनम राजा
1990 षडयंत्र
1990 स्वर्ग विकी
1989 मैं आज़ाद हूँ अनवर
1988 नानी बाई रो मायरो राजस्थानी
1988 चिंतामणि सूरदास सूूूूूरदास
1987 ये वो मंज़िल तो नहीं
1986 स्वाति
1985 म्हारा पीहर सासरा हरियाणवी
1985 मेरा घर मेरे बच्चे
1985 अर्जुन
1982 विजेता असलम
1982 ब्रज भूमि गोपाल
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 1 सितंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 सितंबर 2018.